गंदगी से परेशान होकर वार्ड वासियो ने की आला अधिकारी से शिकायत

करनावद- करनावद नगर परिषद् मे आज वार्ड नंबर 10 में पुरे नगर का कचरा मंडी की जगह मे फेंका जा रहा है जिस कि शिकायत आयोधिया बस्ती के ग्रामीणों आज परिषद् मे कि और कई बार कि मगर हर बार टाल मटोल किया गया फिर वार्ड की जनता ने मिडिया को कहा तभी सलीम मंसुरी पत्रकार ने सी एम हेल्प लाइन पर शिकायत की जिस पर नगर परिषद् करनावद के अधिकारी द्वारा फोन तो लगाया मगर समस्या हल नही की नगर परिषद् के द्वारा पुरे गाव का कचरा वार्ड नंबर 10 मे मंडी कि जगह मे फेंका जा रहा है जिस से वार्ड नंबर 10 के वे मंडी के आस पास करीब दो सौ घर के बच्चो कि बिमार होने की संभावना है गंदगी के कारण बस्ती को बहूत बड़ा सामना करना पड़ता है और तो और नगर परिषद् जितने पशु जानवर मरते हैं उनको भी वही फेंकते हैं जिसकी गंद से कोई लोग बच्चे बिमार हो रहे हैं परन्तु नगर परिषद् को कहा पड़ी कि लोगो कि समस्या सुने वो तो बस अपने कमीशन मे लगी रहती है और सभी आपस मे लड़ते रहते हैं उधर देश के पि एम नरेन्द्र मोदी भारत को एक शुवछ बनाने मे लगे हैं और उन्ही कि सत्ता कि परिषद् नगर को गंदा बनाने मे लगे हैं नगर का सारा कचरा नगर मे ही रहने दो इसे बाहर ना जाने दो परिषद् गरीब बस्ती से भेद भाव कियो रखती है परिषद् को नगर को स्वच्छ बनाने कि मुहिम चलानी चाहिये ओर गरीबो कि भी समस्या हल करना चाहिए वार्ड वालो ने आला अधिकारियों को भी इसकी शिकायत की है और वार्ड के चंदर चौहान ने बताया कि हमारा सास लेना दुश्वार हो गया है हम कल कलेक्टर महोदय को भी ईसकी शिकायत करने जायेगें

Source : सलीम मंसूरी

5 + 13 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]